.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं क्लास का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। मैट्रिक के नतीजे में टॉप टेन में 7 छात्राएं शामिल हैं। इतना ही नहीं पहला और दूसरा स्थान भी छात्रा अनुपम नेहा और खुशबू ने हासिल किया है। बिहारशरीफ के एस.एस.गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा अनुपम नेहा 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर नया इतिहास बनाया है। इसके साथ ही इस वर्ष भी सर्वोच्च अंक लाने वाले पहले तीन परीक्षार्थी छोटे शहर से हैं।इस वर्ष सर्वोच्च अंक लाने वाली अनुपम नेहा नालंदा के एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हैं जो खुशबू कुमारी कटिहार के सोनाली उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। इसी तरह तृतीय स्थान पाने वाले राहुल कुमार भी नवादा टीं आईं बीं उच्च विद्यालय के छात्र हैं। पिछले वर्ष की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं क्रमश: पालीगंज, रोसड़ा और अंदौर (समस्तीपुर) के थे।इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 70.90 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। पिछले वर्ष 68.28 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।परीक्षा में कुल 9,74,340 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 5,66,792 एवं छात्राओं की 4,00,850 है। 6,86,109 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की, जिनका प्रतिशत 70.90 है। लगभग 3 लाख छात्र-छात्राएं असफल रहे। टॉप -5 1. अनुपम नेहा-एसएस गर्ल्स हाईस्कूल,बिहारशरीफ -464 2.खुशबू कुमारी-एएल हाईस्कूल, सोनाली,कटिहार -463 3.राहुल कुमार-टीवी हाईस्कूल,गोविंदपुर,नवादा -456 4.नंदिता कुमारी-हाईस्कूल,बिंद,नालंदा-455 5.खुशबू कुमारी- एसएस गर्ल्स स्कूल,बिहारशरीफ 453.
No comments:
Post a Comment